17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजिक कार्य कर प्रधान बन गये थे रधुनाथ : साहेब

समाजिक कार्य कर प्रधान बन गये थे रधुनाथ : साहेब गौड़ाबौराम के दक्षिणी कसरौड़ गांव में हुयी श्रद्धांजलि सभाकई मठों के महंत ने लिया हिस्साफोटो परिचय : दक्षिणी कसरौड गांव में रोसड़ा मठ के महंत राज नारायण साहेब श्रद्घांजलि सभा को संबोधित करते हुए, उपस्थिति श्रद्धालुओं की भीड़. गौड़ाबौराम : प्रखंड के दक्षिणी कसरौड़ गांव […]

समाजिक कार्य कर प्रधान बन गये थे रधुनाथ : साहेब गौड़ाबौराम के दक्षिणी कसरौड़ गांव में हुयी श्रद्धांजलि सभाकई मठों के महंत ने लिया हिस्साफोटो परिचय : दक्षिणी कसरौड गांव में रोसड़ा मठ के महंत राज नारायण साहेब श्रद्घांजलि सभा को संबोधित करते हुए, उपस्थिति श्रद्धालुओं की भीड़. गौड़ाबौराम : प्रखंड के दक्षिणी कसरौड़ गांव में रविवार को पूर्व मुखिया रघुनाथ प्रधान के पावन स्मृति में भव्य कबीर संतो का भंडारा किया गया. भंडारा से पहले दिन के बारह बजे कबीर मठ के कई महंतों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये दिवगंत आत्मा का नमन किया. मुख्य अतिथि के रूप में रोसड़ा मठ के महंत आचार्य राजनारायण साहेब ने कहा कि जीवन भर समाज की सेवा ईमानदारी पूर्वक कर रघुनाथ आज पूरे समाज का प्रधान बन चुका है. उन्होंने कहा कि मृत्यु के बाद कर्मकाण्ड से नही बल्कि जीवन में किये गये परोपकार एवं सद्गुरू की भक्ति से ही मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है. महंत ने कहा कि चार प्रकार के सन्त-ज्ञानियों (हंस, परमहंस, कुटीचक, बहुदक) कर मृत्यु होने पर मिट्टी में समाधि करने से ही र्प्यावरण को प्रदूषण से सुरक्षित रख सकते हैं. क्योंकि मृत मानव शरीर को जलाने एव जल में प्रवाह करने से प्रदूषण बढेगा. जगहट्टा मठ के महंत राम दास साहेब ने कहा कि अनेक धर्मग्रन्थों में सन्त महापुरूषों का प्रमाणिक बातों को प्रस्तुत करते हुये कहा गया है कि जीवित अवस्था में किये गये सही कार्य एवं मानव सेवा से ही आत्मोद्धार संभव है.इससे पहले पूर्व विधायक डा. इजहार अहमद ने दिवंगत आत्मा को श्रद्घांजलि देने कसरौड़ पहुंचे.भाकपा के जिला प्रतिनिधि नारायण जी, गोपाल सिंह एवं प्रदेश प्रतिनिधि सहित दर्जनों माकपा एवं भाकपा माले के कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें