छह दिवसीय प्रशक्षिण शुरू

छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरूफोटो: 29परिचय : पेंटिंग सीखती छात्राएं.जाले. स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में सोमवार से फैब्र्रिक पेन्टिग का प्रशिक्षण समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ़ इसमें इलाके के विभिन्न गांवो से आये स्थानीय काजी अहमद इन्टर कॉलेज के 20 ग्यारहवीं की छात्राओं को केन्द्र की गृह वैज्ञानिक डा़ सीमा प्रधान प्रशिक्षित करेंगी़ इसके उद्घाटन समारोह को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 10:36 PM

छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरूफोटो: 29परिचय : पेंटिंग सीखती छात्राएं.जाले. स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में सोमवार से फैब्र्रिक पेन्टिग का प्रशिक्षण समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ़ इसमें इलाके के विभिन्न गांवो से आये स्थानीय काजी अहमद इन्टर कॉलेज के 20 ग्यारहवीं की छात्राओं को केन्द्र की गृह वैज्ञानिक डा़ सीमा प्रधान प्रशिक्षित करेंगी़ इसके उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक डा़आनंद प्रसाद राकेश ने कहा कि इस पेन्टिग के माध्यम से छात्रा घरेलू काम करते हुए अपने घर की सजावट के साथ-साथ आमदनी भी कर सकती हैं जिससे उसकी छोटी-मोटी जरुरत की पूर्ति हो सकेगी़ इसमें महारत हासिल करने के उपरान्त वह अपने पैरों पर खड़ी होकर अपने परिवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ इलाके का नाम रौशन कर सकती हैं. इस मौके पर केन्द्र के मत्सय मुकेश कुमार एवं कीट वैज्ञानिक संजय कुमार भी थे़

Next Article

Exit mobile version