मंत्री ने विकास कार्यों की ली जानकारी
मंत्री ने विकास कार्यों की ली जानकारी तारडीह. वित्तमंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में सरकारी योजनाओं से दलालों को दूर रखने की हिदायत प्रशासनिक अधिकारियों को दी, वहीं विकास कार्य को तेज करने का भी निर्देश दिया. सुतहरिया घाट कमला बलान पर पुल तथा पथ निर्माण विभाग से बन रहे […]
मंत्री ने विकास कार्यों की ली जानकारी तारडीह. वित्तमंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में सरकारी योजनाओं से दलालों को दूर रखने की हिदायत प्रशासनिक अधिकारियों को दी, वहीं विकास कार्य को तेज करने का भी निर्देश दिया. सुतहरिया घाट कमला बलान पर पुल तथा पथ निर्माण विभाग से बन रहे चार से पांच सड़कों की प्रगति की जानकारी उन्होंने कार्यकर्ताओं से ली.