एमआइएस के तहत 60 हजार किसान होंगे पंजीकृत सभी पंचायतों से चुने जायेंगे दो-दो प्रगतिशील किसान अनुपस्थित 14 समन्वयकों से जवाब-तलब बहादुरपुर. कृषि विभाग के आत्मा परियोजना निदेशक पूणेंदु नाथ झा ने मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों के बीएओ एवं कृषि समन्वयकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक जिला कृषि कार्यालय स्थित सभा कक्ष में की गयी. बैठक में कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये. जिले के विभिन्न प्रखंडों में 60 हजार किसान को एमआइएस के माध्यम से किसानों को पंजीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित की गयी है. श्री झा ने प्रखंडों के प्रत्येक पंचायतों से दो प्रगतिशील किसानों की सूची तीन दिनों के अंदर तैयार करने का सख्त निर्देश दिया है. इसके अलावा कृषि मेकेनाइजेशन में तेजी लाने और केसीसी, जीएलजी के कैंप लगाकर तथा रबी फसल में डीजल अनुदान की सूची अविलंब तैयार करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय बनाकर अनुदान की राशि वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों में मिट्टी जांच संग्रहण कर हर हाल में 15 जनवरी तक जाम करने का निर्देश दिया गया. निदेशक श्री झा ने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयकों के विरूद्ध जिलाधिकारी को सूची सहित अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा जायेगा. उल्लेखनीय है कि परियोजना निदेशक श्री झा के कई बार निर्देश के बावजूद भी जिले में मात्र 50 प्रतिशत ही मिट्टी का नमूना संग्रहण किया जा सका है. उन्होंने बताया कि 13 से 14 कृषि समन्वयकों के अनुपस्थित रहने के कारण एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. बैठक में सहायक कृषि पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार झा, सभी प्रखंडों के बीएओ एवं कृषि समन्वयक उपस्थित थे.
एमआइएस के तहत 60 हजार किसान होंगे पंजीकृत
एमआइएस के तहत 60 हजार किसान होंगे पंजीकृत सभी पंचायतों से चुने जायेंगे दो-दो प्रगतिशील किसान अनुपस्थित 14 समन्वयकों से जवाब-तलब बहादुरपुर. कृषि विभाग के आत्मा परियोजना निदेशक पूणेंदु नाथ झा ने मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों के बीएओ एवं कृषि समन्वयकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक जिला कृषि कार्यालय स्थित सभा कक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement