श्रम बजट का हुआ नर्मिाण

श्रम बजट का हुआ निर्माण सदर. प्रखंड के सभी 23 पंचायतों की एक एवं दो वार्डों में पिछले तीन दिनों से चल रहे श्रम बजट का कार्य मंगलवार को पूरा कर लिया गया. मौके पर सर्वेक्षण के पश्चात संबंधित वार्ड सदस्यों की अध्यक्षता में वार्डसभा आयेाजित की गयी. सभा वार्ड में तैयार कराने गये विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:27 PM

श्रम बजट का हुआ निर्माण सदर. प्रखंड के सभी 23 पंचायतों की एक एवं दो वार्डों में पिछले तीन दिनों से चल रहे श्रम बजट का कार्य मंगलवार को पूरा कर लिया गया. मौके पर सर्वेक्षण के पश्चात संबंधित वार्ड सदस्यों की अध्यक्षता में वार्डसभा आयेाजित की गयी. सभा वार्ड में तैयार कराने गये विकास योजनाओं की नजरी नक्शा के आधार पर सभी योजनाओं को पारित करा लिया गया. इन्हीं योजनाओं को आगे ग्रामसभा में पारित कराया जायेगा. अगले पंचवर्षीय योजना में इसी को आधार मानकर वार्डों मेंं सरकार की ओर से विकास का कार्य कराया जा सकेगा. बीडीओ गंगासागर सिंह ने बताया कि पहले चरण का श्रम बजट पूरा हो चुका है. 13 जनवरी से दूसरे चरण का बजट शुरू किया जायेगा. इसके लिए कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को निर्देश दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version