अवकाश तालिका नहीं मिलने से छुट्टी को ऊहापोह
अवकाश तालिका नहीं मिलने से छुट्टी को ऊहापोह दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2016 की अवकाश तालिका अबतक उपलब्ध नहीं होने से छुट्टी को ले ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. इस वर्ष के लिए विद्यालयों में 60 दिनों के अवकाश के तिथियों का निर्धारण नहीं होने से ऐसी स्थिति बनी हुई है. कुछ […]
अवकाश तालिका नहीं मिलने से छुट्टी को ऊहापोह दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2016 की अवकाश तालिका अबतक उपलब्ध नहीं होने से छुट्टी को ले ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. इस वर्ष के लिए विद्यालयों में 60 दिनों के अवकाश के तिथियों का निर्धारण नहीं होने से ऐसी स्थिति बनी हुई है. कुछ दिन पूर्व विभिन्न संघों के साथ बीइपी कार्यालय में हुई बैठक में इसे अंतिम रूप दिया गया था. हालांकि इस बैठक में कई संघों के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए थे. इसके बावजूद माना जा रहा था कि इसर डीइओ व डीपीओ की मुहर लग जायेगा तथा विद्यालय अथवा शिक्षकों के पास यह उपलब्ध हो जायेगा, किंतु इसमें भी सप्ताह भर से उपर का समय बीत चुका है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के संयुक्त सचिव मो इमरान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय को ज्ञापन हस्तगत कराकर अवकाश तालिका प्रकाशित कराने की मांग की है.