मुंशी के बयान पर लूट का केस
मुंशी के बयान पर लूट का केसबयान बदलने से दूसरी ओर जा रही शक की सूई विधायक ने थानाध्यक्ष से कहा, जल्द करें खुलासा हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के सिधौली गांव के निकट 11 जनवरी की शाम पंजियार पेन्ट के मुंशी प्रमोद यादव के साथ हुई लूट में पुलिस द्वारा पीड़ित से की गयी शुरुआती […]
मुंशी के बयान पर लूट का केसबयान बदलने से दूसरी ओर जा रही शक की सूई विधायक ने थानाध्यक्ष से कहा, जल्द करें खुलासा हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के सिधौली गांव के निकट 11 जनवरी की शाम पंजियार पेन्ट के मुंशी प्रमोद यादव के साथ हुई लूट में पुलिस द्वारा पीड़ित से की गयी शुरुआती पूछताछ में मामला संदिग्ध प्रतीत होता है़ घटना के संबंध में प्रमोद द्वारा बार-बार अपना बयान बदलना कहीं न कहीं शक की सूई दूसरी ओर ले जा रही है़ वैसे घटना के संंबंध मेंं मब्बी थाना क्षेत्र के मनियारी निवासी दुखी यादव के पुत्र मुंशी प्रमोद यादव के आवेदन पर मंगलवार को एपीएम थाना में लूट की घटना कांड संख्या 12/15 दर्ज की गयी़ थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जगह-जगह छामेमारी की गयी है़ घटना स्थल से 100 मीटर उत्तर सड़क किनारे मुंशी का हेलमेट बरामद किया गया है़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए एपीएम थाना लाया गया था़ जिसे मुंशी प्रमोद ने पहचानने से इनकार कर दिया़ स्थानीय विधायक अमरनाथ गामी मंगलवार को एपीएम थाना पर पहुंच घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी ली़ श्री गामी ने मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द घटना का उदभेदन करें. प्रदेश में हो रहे इस तरह की घटना से सरकार एवं प्रशासन की बदनामी हो रही है़ उन्होंने थानाध्यक्ष को हर संभव मदद करने का अश्वासन दिया़