स्वयंसेवकों से कार्य नहीं लिये जाने पर रोष
स्वयंसेवकों से कार्य नहीं लिये जाने पर रोष अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र में प्रशिक्षित सांख्यिकी स्वयंसेवकों से एनपीआर डाटा बेस को अधतन करने एवं उसमें आधार नंबर जोड़ने का काम नहीं लिये जाने से उनमें आक्रोश है. स्वयंसेवकों का आरोप है कि यदि कार्य नहीं लेना था तो फिर किस लिये प्रशिक्षण दिया गया. उनका यह […]
स्वयंसेवकों से कार्य नहीं लिये जाने पर रोष अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र में प्रशिक्षित सांख्यिकी स्वयंसेवकों से एनपीआर डाटा बेस को अधतन करने एवं उसमें आधार नंबर जोड़ने का काम नहीं लिये जाने से उनमें आक्रोश है. स्वयंसेवकों का आरोप है कि यदि कार्य नहीं लेना था तो फिर किस लिये प्रशिक्षण दिया गया. उनका यह भी आरोप है कि यह कार्य शिक्षकों से कराया जा रहा है. उन्हें कार्य करने के लिये कीट भी दिया जा चुका है. जबकि वे अप्रशिक्षित हैं. यह आरोप लगाने वालों में प्रशिक्षित स्वयंसेवक लालबाबू यादव, कमलेश मंडल, उम्दा कुमारी, कंचन कुमारी, लालबाबू महतो, संतोष कुमार, सज्जन एवं गोविन्द साहू आदि शामिल हैं. इस बाबत पूछने पर बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने कहा जिला एनपीआर कार्यालय से मिले निर्देशानुसार ऐसा किया गया है. स्थायी कर्मचारी से ही यह कार्य कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है.