स्टेट क्वालिटी मॉनिटर ने की योजनाओं का निरीक्षण
स्टेट क्वालिटी मॉनिटर ने की योजनाओं का निरीक्षण दरभंगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर पटना से आये स्टेट क्वालिटी मॉनिटर गणेश कुमार ने मंगलवार को नगर निगम एवं डूडा से संचालित करीब एक दर्जन योजनाओं की जांच की. क्वालिटी मॉनिटर श्री प्रसाद वार्ड नंबर 48 में संचालित दो योजनाओं का निरीक्षण किया. […]
स्टेट क्वालिटी मॉनिटर ने की योजनाओं का निरीक्षण दरभंगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर पटना से आये स्टेट क्वालिटी मॉनिटर गणेश कुमार ने मंगलवार को नगर निगम एवं डूडा से संचालित करीब एक दर्जन योजनाओं की जांच की. क्वालिटी मॉनिटर श्री प्रसाद वार्ड नंबर 48 में संचालित दो योजनाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद वे लहेरियासराय में निर्मित रैन बसेरा, लहेरियासराय बस स्टैंड में नवनिर्मित शौचालय, वार्ड नंबर 37 मेें बने नाला, वार्ड 29 मेें बनी सड़क नाला, वार्ड 23 में नाला, वार्ड 9 में सड़क व कम्युनिटी हॉल, नगर निगम गोदाम एवं नव निर्मित प्रशासनिक भवन का मुआयना किया. निगम कार्यालय में वे योजनाओं से संबंधित संचिकाओं को देर शाम तक मुआयना किया. इस मौके पर डूडा के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम, कनीय अभियंता उदयनाथ झा. अनिल कुमार चौधरी एवं शंभु शरण सिंह भी थे.