बसीसी ने जमाया कप पर कब्जा
बसीसी ने जमाया कप पर कब्जा बिरौल. आसो गांव में क्रिकेट टूर्नामंेट के फाईनल में बीसीसी ने जीत दर्ज कर कप पर कब्जा कर लिया. टॉस जीत एनबीसी की टीम ने बल्लेवाजी का निर्णय लिया़ निर्धारित 20 ओवर में 101 रन बनाये. जबाव में बीसीसी सुपौल बाजार की टीम ने 18 ओवर में ही जीत […]
बसीसी ने जमाया कप पर कब्जा बिरौल. आसो गांव में क्रिकेट टूर्नामंेट के फाईनल में बीसीसी ने जीत दर्ज कर कप पर कब्जा कर लिया. टॉस जीत एनबीसी की टीम ने बल्लेवाजी का निर्णय लिया़ निर्धारित 20 ओवर में 101 रन बनाये. जबाव में बीसीसी सुपौल बाजार की टीम ने 18 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. आयोजक सोनू कुमार ने बीसीसी बस स्टैंड टीम के अरमान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया.