शोक में डूबे लगमावासी
शोक में डूबे लगमावासी तारडीह. प्रखंड क्षेत्र के लगमा गांव निवासी महाकांत राय तथा शयाम किशोर दास की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर से गांव शोक में डूब गया है. महाकांत राय को लोग जहां लाल के नाम से पुकारते थे, वहीं शयाम किशोर दास को लोग शयाम बाबा के नाम से पुकारते […]
शोक में डूबे लगमावासी तारडीह. प्रखंड क्षेत्र के लगमा गांव निवासी महाकांत राय तथा शयाम किशोर दास की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर से गांव शोक में डूब गया है. महाकांत राय को लोग जहां लाल के नाम से पुकारते थे, वहीं शयाम किशोर दास को लोग शयाम बाबा के नाम से पुकारते थे. दोनों कीर्तन, भजन तथा प्रवचन के लिए जाने जाते थे. दोनों इसी तरह के एक कार्यक्रम में जा रहे थे कि एनएच 57 पर एक वाहन ने ठोकर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गयी. इससे पूरे गांव में शोक पसरा है.