कैंपस- डब्ल्यूआइटी के मैनेजिंग काउंसिल ने लिए कई नर्णिय
कैंपस- डब्ल्यूआइटी के मैनेजिंग काउंसिल ने लिए कई निर्णय फोटो- 9परिचय- बैठक करते लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कु शवाहा, डब्ल्यूआइटी के निदेशक डा. प्रभावती व अन्य. दरभंगा. वीमेंस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के मैनेजिंग काउंसिल की बैठक में संस्थान के पुराने भवनों के जिर्णोद्धार के बाबत भवन मरम्मति, बिजली वाइरिंग, छत मरम्मत, फर्श निर्माण करवाने, […]
कैंपस- डब्ल्यूआइटी के मैनेजिंग काउंसिल ने लिए कई निर्णय फोटो- 9परिचय- बैठक करते लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कु शवाहा, डब्ल्यूआइटी के निदेशक डा. प्रभावती व अन्य. दरभंगा. वीमेंस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के मैनेजिंग काउंसिल की बैठक में संस्थान के पुराने भवनों के जिर्णोद्धार के बाबत भवन मरम्मति, बिजली वाइरिंग, छत मरम्मत, फर्श निर्माण करवाने, वर्ग कक्ष की रंगाई के लिए एस्टीमेट बनवाने के लिए निदेशक को अधिकृत करते हुए विहित प्रक्रिया पूरा करने का निर्णय लिया गया. सर्वे विभाग द्वारा अधिगृहित छात्रावास का रुम खाली करने के लिए जिलाधिकारी को पुन: पत्र देकर स्मारित करने, अपोलो फर्निचर हाउस के बकाये 1 लाख 28 हजार रुपये का भुगतान किये जाने सहित अन्य प्रस्तावित एजेंडा को अनुमोदित किया गया. कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता मंे आयेाजित बैठक मंे निदेशक डब्ल्यूआइटी डा. प्रभावती, जेएमआइटी के डा. असीम कुमार ठाकुर, अध्यक्ष छात्र कल्याण डा. केपी सिंहा, कुलसचिव डा .अजित कुमार सिंह, मनमोहन झा आदि मौजूद थे. कुलपति के कार्यालीय कक्ष में आयोजित बैठक मंगलवार को हुई. विवेकानंद की जयंती पर पुरस्कृत हुए प्रतिभागी दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के द्वारा मारवाड़ी कॉलेज में 10 जनवरी को हुए स्वामी विवेकानंद मेमोरियल प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण मंगलवार को किया गया. पुरस्कार वितरण को ले संगठन के कार्यकर्त्ताओंने समारोह आयोजित किया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डा. डीसी चौधरी ने कहा कि विवेकानंद की नजर में भारत की दुर्दशा का मुख्य कारण शिक्षा का अभाव है. भारत में वैसी शिक्षा चाहिए जो देशवासियों में आत्मविश्वास जगाये. डा. प्रेममोहन मिश्र ने कहा कि प्रतियोगिता ही सफलता की पुंजी है. यह संगठन इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर युवाओं के बीच नयीदिशा एवं दशा देने का काम करती रही है. राघव कुमार कर्ण ने स्वामी के बताये मागोंर् पर चलने की बात कही. सूरज मिश्रा, कुंदन मिश्रा एवं मणिकांत ठाकु र की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत होनेवालों में गंुजन कुमार झा, रंजन कुमार एवं उज्ज्वल कुमार थे. संचालन कर्मेंद कुमार ने किया. प्रकाश झा, सरफराज, कृष्ण कुमार, सूरज कुमार, चंद्रानंद महाराज, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.