पंचवर्षीय योजना नर्मिाण को आमसभा

पंचवर्षीय योजना निर्माण को आमसभा जाले. प्रत्येक पंचायतों के पांच वर्षीय बजट बनाने के लिए आईपीपी 2 सर्वेक्षण के क्रम में सहसपुर पंचायत के चंदौना गांव के वार्ड संख्या-1 वार्ड सदस्य गगनदेव मंडल की अध्यक्षता में वार्ड सभा आयोजित किया गया़ इसमें किसान सलाहकार मनोज कुमार पूरी, आंगनबाड़ी सेविका अनामिका कमारी, पूजा कुमारी एवं बेबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 9:04 PM

पंचवर्षीय योजना निर्माण को आमसभा जाले. प्रत्येक पंचायतों के पांच वर्षीय बजट बनाने के लिए आईपीपी 2 सर्वेक्षण के क्रम में सहसपुर पंचायत के चंदौना गांव के वार्ड संख्या-1 वार्ड सदस्य गगनदेव मंडल की अध्यक्षता में वार्ड सभा आयोजित किया गया़ इसमें किसान सलाहकार मनोज कुमार पूरी, आंगनबाड़ी सेविका अनामिका कमारी, पूजा कुमारी एवं बेबी कुमारी के द्वारा वार्ड के सवंरगीण विकास के लिए वार्ड के प्रत्येक व्यक्ति के घर-घर जाकर उनसे वार्ड के विकास संदर्भ में जानकारी लेना, मानचित्रण करने, सड़क, नाला आदि के निर्माण के साथ-साथ जरुरत मंदों को मवेशी शेड, बागवानी आदि की जानकारी हासिल करना है़ इस संबंध में बीडीओ रागिणी साहु ने बताया कि इसी आधार पर पंचायतों को विकास के लिए फंडिंग की जाएगी़

Next Article

Exit mobile version