कैंपस- नैक निरीक्षण की तैयारी का कुलपति ने लिया जायजा

कैंपस- नैक निरीक्षण की तैयारी का कुलपति ने लिया जायजादरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में 9-12 फरवरी तक होनेवाली नैक निरीक्षण को ले कुलपति डा देवनारायण झा गंभीर हैं. तैयारी में कोई कमी न रहे इसके लिए बुधवार को विवि मुख्यालय भवन में चल रही बिजली वायरिंग, रंग-रोगन, साफ-सफाई जैसी अन्य कार्यों का निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:53 PM

कैंपस- नैक निरीक्षण की तैयारी का कुलपति ने लिया जायजादरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में 9-12 फरवरी तक होनेवाली नैक निरीक्षण को ले कुलपति डा देवनारायण झा गंभीर हैं. तैयारी में कोई कमी न रहे इसके लिए बुधवार को विवि मुख्यालय भवन में चल रही बिजली वायरिंग, रंग-रोगन, साफ-सफाई जैसी अन्य कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कुलपति ने कई आवश्यक निर्देश भी दिया. उनका यह निरीक्षण विवि मुख्यालय के प्रशासनिक भवन के कई विभागों में चला. इसके अलावा पुस्तकालय, पीजी विभागों एवं परीक्षा विभाग आदि भी गये जहां सुधार संबंधी निर्देश कुलपति ने दिया तथा कार्य शीघ्र पूरा करने का भी निर्देश कुलपति ने दिया. निरीक्षण के दौरान कु लपति के साथ क ई संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक सहित विवि के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. अप्रैल में होगी पीआरटी की परीक्षादरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा परिषद की बैठक में पीआरटी परीक्षा 2016 का आयोजन अप्रैल माह में करने पर विमर्श किया गया. बैठक में परीक्षा कै लेंडर की घटनोत्तर स्वीकृत दी गयी. इसके अलावा विवि में 17 फ रवरी को दीक्षांत समारोह आयोजित किये जाने के सिंडिकेट द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव की सूचना परीक्षा परिषद के सदस्यों को दी गयी. यह बैठक बुधवार को कुलपति के कार्यालीय कक्ष में हुई. कु लपति प्रो साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतिकुलपति डा सैयद मुमताजुद्दीन, परीक्षा नियंत्रक डा कुलानंद यादव, संकायाध्यक्ष विज्ञान डा आइएन मिश्र, वाणिज्य के डा हरेकृष्ण सिंह, मानविकी के डा उत्तम लाल ठाकु र, विधि के डा बदरे आलम एवं अध्यक्ष छात्र कल्याण डा केपी सिंहा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version