कैंपस… एबीवीपी की बैठक में हड़ताल समाप्त कराने का आग्रह
कैंपस… एबीवीपी की बैठक में हड़ताल समाप्त कराने का आग्रहदरभंगा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई की बैठक बुधवार को संगठन के मिश्रटोला स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में शिक्षकेतर कर्मियों की ओर से विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे अनिश्चितकालीन हड़तालों के कारण हो रही परेशानी पर गंभीरतापूर्वक चर्चा किया गया. […]
कैंपस… एबीवीपी की बैठक में हड़ताल समाप्त कराने का आग्रहदरभंगा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई की बैठक बुधवार को संगठन के मिश्रटोला स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में शिक्षकेतर कर्मियों की ओर से विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे अनिश्चितकालीन हड़तालों के कारण हो रही परेशानी पर गंभीरतापूर्वक चर्चा किया गया. वक्ताओं ने कहा कि हड़ताल के कारण परीक्षा फार्म भरने, पढ़ाई एवं प्रमाण पत्र संबंधी कागजात निकालने जैसी कार्य प्रभावित हो रहा है. इसका सीधा असर छात्रों के भविष्य पर पड़ रहा है. इससे विश्वविद्यालय का शैक्षणिक एवं परीक्षा कैलेंडर भी प्रभावित हो रहा है. इसलिए कुलपति को हड़ताल समाप्त का पहल करना चाहिए ताकि छात्रों एवं शिक्षा कर्मियों का विवि प्रशासन के बीच का गतिरोध समाप्त हो सके. वक्ताओं ने कहा कि अगर यथाशीघ्र पहल विश्वविद्यालय नहीं करती है तो अभाविप के कार्यकर्ताओं को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा. पिंटू भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को कुंदर मिश्र, अभिजीत मुखर्जी, सूरज मिश्र, अनुप कुमार, मणिकांत ठाकुर, चंद्रानंद महाराज, सुमित, गौरव, संजय, करमेंदु, मणिराज आदि ने संबोधित किया.