गरीबों पर महंगाई की मार : सरावगी

गरीबों पर महंगाई की मार : सरावगीसरकार के निर्णय को नगर विधायक ने गरीब विरोधी कहा दरभंगा. नगर विधायक संजय सरावगी ने दैनिक उपयोगी चीजों पर वाणिज्य कर लगाये जाने को गरीब विरोधी कदम करार दिया है. उन्होंने प्रदेश सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि इससे गरीबों को महंगाई की मार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:41 PM

गरीबों पर महंगाई की मार : सरावगीसरकार के निर्णय को नगर विधायक ने गरीब विरोधी कहा दरभंगा. नगर विधायक संजय सरावगी ने दैनिक उपयोगी चीजों पर वाणिज्य कर लगाये जाने को गरीब विरोधी कदम करार दिया है. उन्होंने प्रदेश सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि इससे गरीबों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. खाने-पीने की वस्तुओं के साथ ही कपड़ा व भवन निर्माण सामग्री में कर वृद्धि कर सरकार ने परेशानी में ला खड़ा कर दिया है. उन्होंने कपड़ों पर वैट लगाये जाने का विरोध करते हुए कहा कि इससे मूल्य वृद्धि के साथ ही भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने सूबे की सरकार से खाद्य पदार्थ व वस्त्र पर लगाये जा रहे वैट को वापस लेने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version