बीएड में नामांकन खबर का जोड़
बीएड में नामांकन खबर का जोड़राजभवन से प्राप्त अध्यादेश के मुताबिक निर्धारित फीस बीएड के दो वर्षीय नियमित कोर्स में छात्रों को कुल 95 हजार रुपये अदा करने होंगे. इसमें प्रथम वर्ष के लिए 53 हजर तथा दूसरे वर्ष का 42 हजार रुपया इस मद में शामिल है. इन मदों में अदा करने होंगे फीस […]
बीएड में नामांकन खबर का जोड़राजभवन से प्राप्त अध्यादेश के मुताबिक निर्धारित फीस बीएड के दो वर्षीय नियमित कोर्स में छात्रों को कुल 95 हजार रुपये अदा करने होंगे. इसमें प्रथम वर्ष के लिए 53 हजर तथा दूसरे वर्ष का 42 हजार रुपया इस मद में शामिल है. इन मदों में अदा करने होंगे फीस 1. नामांकन फीस पंजीयन के साथ एकमुश्त – 1 हजार 2. ट्यूशन फीस प्रतिवर्ष 40हजार की दर से दो वर्ष का – 80 हजार 3. परीक्षा फीस प्रतिवर्ष 1000 की दर से दो वर्ष का – 2 हजार 4. डेवलेपमेंट फीस एकमुश्त – 5 हजार 5. पुस्तकालय फीस एकमुश्त – 1 हजार 6. अतिरिक्त क्रियाकलाप एकमुश्त- 2 हजार 7. कौशल विकास/प्रयोगशाला फीस एकमुश्त – 2 हजार 8. फीडल वर्क/शैक्षणिक भ्रमण प्रति वर्ष 1 हजार की दर से दो वर्ष का – 2 हजार यानि कुल 95 हजार रुपये लगेंगे .