एआइएसएफ ने फूंका कुलपति का पुतला
एआइएसएफ ने फूंका कुलपति का पुतला दरभंगा. मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र नेता की पिटाई के विरोध में बुधवार को एआइएसएफ (आर) के कार्यकर्ताओं ने जेएमआइटी चौक पर रोड जाम कर कुलपति का पुतला फूंका. इसके बाद संदीप कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रंजीत पासवान ने कहा कि वर्तमान कुलपति के […]
एआइएसएफ ने फूंका कुलपति का पुतला दरभंगा. मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र नेता की पिटाई के विरोध में बुधवार को एआइएसएफ (आर) के कार्यकर्ताओं ने जेएमआइटी चौक पर रोड जाम कर कुलपति का पुतला फूंका. इसके बाद संदीप कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रंजीत पासवान ने कहा कि वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित से जुड़े मांगों को लेकर विश्वविद्यालय पर आंदोलन को कुचला जा रहा है जो अलोकतांत्रिक कदम है. सभा के दौरान शेष नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, कुलपति एवं कुलसचिव को बर्खास्तगी की मांग वक्ताओं ने की. सभा को संबोधित करनेवालों में रंजीत कुशवाहा, कृष्ण मोहन, शंकर सिंह, पलवीर मुसहर, राजेश साफी, कौशलेंद्र यादव आदि शामिल थे.