रेडक्रास सोसाइटी ने चलाया जागरुकता अभियान
रेडक्रास सोसाइटी ने चलाया जागरुकता अभियानदरभंगा : भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के जिला शाखा की ओर से बुधवार को डॉनबास्को स्कूल में यातायात जागरुकता अभियान चलाया. इसमौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सिटी एसपी हरकिशोर राय ने छात्रों को यातायात नियम का पालन करने की सलाह दी साथ ही कहा कि वे अपने अभिभावक और जाननेवालों […]
रेडक्रास सोसाइटी ने चलाया जागरुकता अभियानदरभंगा : भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के जिला शाखा की ओर से बुधवार को डॉनबास्को स्कूल में यातायात जागरुकता अभियान चलाया. इसमौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सिटी एसपी हरकिशोर राय ने छात्रों को यातायात नियम का पालन करने की सलाह दी साथ ही कहा कि वे अपने अभिभावक और जाननेवालों को भी इसके बारे मंे बताएं और नियमों का पालन करने काआग्रह करें. उन्होने बच्चों से सड़कांे पर नहीं खेलने का आग्रह किया. इस मौके पर सोसाइटी के सचिव मनमोहन सरावगी ने सड़क दुर्घंटना में पीडि़त व्यक्ति की हरसंभव मदद करने का आह्वान किया. इस मौके पर सोसाइटी के वाइस चेयर मैन राज अरोड़ा ने कहा कि यातायात नियम का पालन कर हम जानमाल की क्षति को हम कम कर सकते हैं. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डा. एसएएच आब्दी ने किया. कार्यक्रम में आलोक कुमार सिंह, आशीष सर्राफ, यातायात इंस्पेक्टर कृ ष्ण प्रसाद ने संबोधित किया.