मौसम के बदले मिजाज को देख रेलवे ने बदला फैसला
मौसम के बदले मिजाज को देख रेलवे ने बदला फैसला रद्द घोषित ट्रेनों का होगा नियमित परिचालन संपर्क क्रांति व स्वतंत्रता सेनानी के परिचालन को हरी झंडी फोटो-ट्रेन की तसवीर लगा देंगे प्रतिनिधि, दरभंगा. मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के कैंसिलेशन को लेकर अपने पूर्व के निर्णय में संशोधन करना […]
मौसम के बदले मिजाज को देख रेलवे ने बदला फैसला रद्द घोषित ट्रेनों का होगा नियमित परिचालन संपर्क क्रांति व स्वतंत्रता सेनानी के परिचालन को हरी झंडी फोटो-ट्रेन की तसवीर लगा देंगे प्रतिनिधि, दरभंगा. मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के कैंसिलेशन को लेकर अपने पूर्व के निर्णय में संशोधन करना शुरू कर दिया है. चार माह पूर्व ही रद्द घोषित की गयी ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी देनी शुरू कर दी है. फिलहाल नई दिल्ली जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी को नियमित कर दिया गया है. बिहार संपर्क क्रांति को भी नियमित किया जा रहा है. हालांकि अन्य रद्द ट्रेनों के संबंध में पूर्व-मध्य रेल ने अभी कोई आदेश जारी नहीं किया है. जाहिर है इससे यात्रियों को काफी लाभ मिल रहा है. सनद रहे कि पूर्व-मध्य रेल ने चार माह पूर्व ही कुछ गाड़ियों को 8 जनवरी से 29 फरवरी तक तय दिवस के लिए रद्द घोषित कर दिया था. चार माह पूर्व ही कैंसिल का आदेश यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल महकमा ने इस वर्ष समय रहते ही ट्रेनों को रद्द घोषित कर दिया था. आरक्षण नियम में संशोधन के तहत चार माह पूर्व रिजर्वेशन की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया था. ठंड के महीने में लगने वाले घुप्प कुहासे को ध्यान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया था. उल्लेखनीय है कि कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाता है. लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों विलंब से चलती हैं. आलम ऐसा होता है कि अंतत: कई ट्रेनों को रद्द कर देना पड़ता है. इससे अंतिम समय में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती थी. साथ ही रेलवे को भी राजस्व का नुकसान अधिक उठाना पड़ता था. इसी के मद्देनजर ऐसा फैसला लिया गया था. दो ट्रेनों का निर्णय वापस पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक के अनुसार फिलहाल दो ट्रेनों को नियमित किया गया है. दोनों ट्रेनें नई दिल्ली जाती हैं. इसमें 12561 स्वतंत्रता सेनानी तथा 12565 बिहार संपर्क क्रांति शामिल है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जयनगर से चलनेवाली स्वतंत्रता सेनानी का परिचालन कंटीन्यू करने को लेकर इसे आरक्षण सिस्टम में फीड भी कर दिया गया. सूत्र बताते हैं कि बिहार संपर्क क्रांति को भी बहुत जल्द सिस्टम में डाल दिया जायेगा. ज्ञातव्य हो कि ये दोनों ट्रेनें आवक व जावक दोनों फेरों में अलग-अलग दिनों में तय दिन में रद्द थी. इस निर्णय के आलोक में गुरुवार को संपर्क क्रांति नई दिल्ली के लिए नहीं गयी. यात्रियों को मिलेगी राहत महीनों पूर्व ट्रेन रद्द रहने के कारण उन तिथियों में यात्रियों को आरक्षण ही नहीं मिला. लिहाजा बहुत अधिक परेशानी नहीं झेलनी पड़ी. आरक्षण के अनुपलब्धता को लेकर परेशानी तो जरूर हुई, लेकिन अंतिम समय में सफर रद्द करने की परेशानी से बच गये. इस बीच रेलवे ने जब पुराने निर्णय को वापस लिया तो अचानक उन तिथियों में आरक्षण मिलना शुरू हो गया. जरूरतमंदों के लिए यह बोनस सरीखा अवसर है. अभी भी रद्द रहेंगी ये ट्रेनें फिलहाल लिये गये निर्णय में उक्त दो ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनें को रद्द ही रखा गया है. इसमें दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जानेवाली 11062 बुधवार, वहां से आनेवाली 11061 सोमवार, दरभंगा से एलटीटी जानेवाली 11066 गुरुवार तथा उधर से आनेवाली 11065 मंगलवार को रद्द रहेगी. इसी तरह जयनगर से राजेंद्रनगर टर्मिनल के बीच सोमवार से शनिवार तक परिचालित होनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 13225/13226 गुरुवार को कैंसिल रहेगी. दरभंगा से अमृतसर के बीच चलनेवाली 15211 मंगलवार तथा अमतृतसर से आनेवाली 15212 गुरुवार को अपने-अपने गंतव्य के लिए नहीं चलेगी. इसी तरह जयनगर से अमृतसर के लिए 14673 जहां बुधवार को वहीं अमृतसर से जयनगर के लिए 14674 सोमवार को रवाना नहीं होगी. रेल सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में कुछ और ट्रेनों के परिचालन को नियमित किया जा सकता है.