हनुमान मंदिर में अष्टयाम संकीर्त्तन आज से
हनुमान मंदिर में अष्टयाम संकीर्त्तन आज से दरभंगा. गणेश मंदिर के निकट हनुमान मंदिर में 15 जनवरी से अष्टयाम संकीर्त्तन शुरु होगा. हनुमान मंदिर समिति के नव मनोनीत अध्यक्ष ने बताया कि 24 घंटे का अष्टयाम संकीर्त्तन के बाद अगले दिन महाप्रसाद पर सामूहिक भंडारा भी होगा. मंदिर सहित पूरे परिसर की सजावट के लिए […]
हनुमान मंदिर में अष्टयाम संकीर्त्तन आज से दरभंगा. गणेश मंदिर के निकट हनुमान मंदिर में 15 जनवरी से अष्टयाम संकीर्त्तन शुरु होगा. हनुमान मंदिर समिति के नव मनोनीत अध्यक्ष ने बताया कि 24 घंटे का अष्टयाम संकीर्त्तन के बाद अगले दिन महाप्रसाद पर सामूहिक भंडारा भी होगा. मंदिर सहित पूरे परिसर की सजावट के लिए कोलकाता से फूल मंगाये गये हैं.