पोद्दार महासभा मेधावी छात्रों को करेगी सम्मानित

दरभंगा : वैश्य (पोद्दार) महासभा अपने जाति के मेधावी छात्रों को 17 जनवरी को सम्मानित करेगा. महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह घनश्यामपुर के महथवार में आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी संगठन के प्रदेश सचिव डा. भरत लाल पोद्दार ने दी है. डा. पोद्दार ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अमरनाथ गामी होंगे तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 4:14 AM

दरभंगा : वैश्य (पोद्दार) महासभा अपने जाति के मेधावी छात्रों को 17 जनवरी को सम्मानित करेगा. महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह घनश्यामपुर के महथवार में आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी संगठन के प्रदेश सचिव डा. भरत लाल पोद्दार ने दी है. डा. पोद्दार ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अमरनाथ गामी होंगे तथा इसमें मैट्रिक एवं इंटर की वर्ष 2015 की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण स्वजातीय छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.

प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुए छात्र
सदर. मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौलागंज में स्कूली बच्चों के बीच कई प्रतियोगिता एवं आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. पतंगबाजी में रमेश कुमार को प्रथम, जयनंद कुमार एवं काजल कु मारी क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही.
इसी तरह रंगोली में प्रथम स्थान पर खुशबु कुमारी, प्रियंका कुमारी दूसरे एवं सरस्वती कुमारी तीसरे स्थान पर रही. प्रधानाचार्य मीरा कुमारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चे पूरे दिन उत्सवी माहौल में रहे. इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अलावा अन्य भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version