13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल यात्रा पर निकले अधिकारी, दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

साइकिल यात्रा पर निकले अधिकारी, दिया सड़क सुरक्षा का संदेश फोटो. 5परिचय. साइकिल यात्रा में शामिल डीडीसी विवेकानंद झा, सिटी एसपी हर किशोर राय व अन्य पदाधिकारीगण.दरभंगा. सुरक्षित यात्रा के प्रति लोगों को जागरूक करने के नजरिये से चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को जिला के पदाधिकारियों ने साइकिल यात्रा की. इस […]

साइकिल यात्रा पर निकले अधिकारी, दिया सड़क सुरक्षा का संदेश फोटो. 5परिचय. साइकिल यात्रा में शामिल डीडीसी विवेकानंद झा, सिटी एसपी हर किशोर राय व अन्य पदाधिकारीगण.दरभंगा. सुरक्षित यात्रा के प्रति लोगों को जागरूक करने के नजरिये से चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को जिला के पदाधिकारियों ने साइकिल यात्रा की. इस के माध्यम से लोगों को अपनी सुरक्षा के साथ ही दूसरों की हिफाजत के लिए यातायात नियम का अक्षरश: पालन करने का आग्रह किया. प्रभारी डीएम सह डीडीसी विवेकानंद झा के अतिरिक्त इसमें सिटी एसपी हर किशोर राय, एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद, एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह आदि शामिल थे. सुबह आठ बजे लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम से इस यात्रा की शुरूआत हुई. यह नाका-6, नाका-5, मिर्जापुर होते हुए आयकर चौक पहुंची. इसके बाद जीएम रोड़ के रास्ते वीआइपी रोड पर चली गयी. दरभंगा जंकशन, दोनार, बेता होते हुए वापस आरंभ स्थल पहुंची, जहां इसका समापन हुआ. इस दौरान यातायाता नियम के पालन का संदेश आम राहगीरों व वाहन चालकों को दिया गया. इस अभियान में रेड क्रास सोसाइटी, स्काउट-गाइड आदि का भी सहयोग रहा. बता दें कि जिला पुलिस की ओर से गत 10 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत की गयी थी. इसमें चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर आदि लगाकर लोागों को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. यात्रा के दौरान पदाधिकारियों की साइकिलों पर भी इसी तरह के संदेश आधारित पोस्टर लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें