पुलिस पदाधिकारियों ने भोज में उठाया पर्व का लुत्फ
पुलिस पदाधिकारियों ने भोज में उठाया पर्व का लुत्फ दरभंगा. मकर संक्रांति पर्व का पुलिस पदाधिकारियों ने लुत्फ उठाया. लहेरियासराय थाना पर विभाग कर्मियों ने मिलकर भोज का आयोजन किया. इसमें सभी ने जमकर चुड़ा, दही, तिलकुट, लाइ आदि का मजा लिया. इसमें एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी के अलावा सिटी एसपी, एएसपी, एसडीओ, प्रशिक्षु डीएसपी […]
पुलिस पदाधिकारियों ने भोज में उठाया पर्व का लुत्फ दरभंगा. मकर संक्रांति पर्व का पुलिस पदाधिकारियों ने लुत्फ उठाया. लहेरियासराय थाना पर विभाग कर्मियों ने मिलकर भोज का आयोजन किया. इसमें सभी ने जमकर चुड़ा, दही, तिलकुट, लाइ आदि का मजा लिया. इसमें एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी के अलावा सिटी एसपी, एएसपी, एसडीओ, प्रशिक्षु डीएसपी रश्मि, थानाध्यक्ष जेपी सिंह के अलावा अन्य शांति समिति के सदस्य शामिल हुए. सभी ने एक-दूसरे को इस पर्व की शुभकामना भी दी.