ऋत्विक तृप्ति सोनम स्मृति संस्थान से पुरस्कृत हुए महिलाएं
ऋत्विक तृप्ति सोनम स्मृति संस्थान से पुरस्कृत हुए महिलाएं फोटो संख्या- 18परिचय- महिलाओं को पुरस्कृत करते संस्थान के सदस्य. दरभंगा. कबीरचक स्थित ऋत्विक तृप्ति सोनम स्मृति संस्थान की ओर से शुक्रवार को वंचित समाज की महिलाओं को सम्मानित किया गया. अनुसूचित जाति के पोषणपुरा टोला निवासी 51 महिलाओं को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित आशा […]
ऋत्विक तृप्ति सोनम स्मृति संस्थान से पुरस्कृत हुए महिलाएं फोटो संख्या- 18परिचय- महिलाओं को पुरस्कृत करते संस्थान के सदस्य. दरभंगा. कबीरचक स्थित ऋत्विक तृप्ति सोनम स्मृति संस्थान की ओर से शुक्रवार को वंचित समाज की महिलाओं को सम्मानित किया गया. अनुसूचित जाति के पोषणपुरा टोला निवासी 51 महिलाओं को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित आशा मिश्रा ने सम्मानित किया. इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष राजनाथ मिश्र ने कहा कि संस्थान ने इस वर्ष अपने उत्साही मार्गदर्शक डा. गणपति मिश्र को खो दिया. उनकी स्मृति में वहां श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्ष श्री मिश्र ने समारोह में घोषणा की कि कबीरचक पंचायत की कोई लड़की प्रतियोगिता परीक्षा से इंजीनियरिंग, मेडिकल या राष्ट्रीय खेल संस्थान में नामांकन के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करती है तो उसे अध्ययन के लिए सम्पूर्ण खर्च ऋत्विक तृप्ति सोनम स्मृति संस्थान वहन करेगा. इस मौके पर जिला पार्षद नीलम सहनी, रीता झा, दिनेश्वर राय, तरूण कुमार, अनिल कुमार, ऋचा मृणाल, फूलो देवी, शैल देवी, दुर्गा देवी, कविता देवी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.