दरभंगाः एक तरफ नगर निगम आर्थिक विपन्नता का रोना रो रहा है, तो दूसरी ओर स्थिति यह है कि दरभंगा एवं लहेरियासराय बस स्टैंडों की बंदोबस्ती लेनेवाले लगातार वसूली करने के बावजूद नगर निगम को निर्धारित राशि नहीं दे रहे हैं. इतना ही नहीं, नगर आयुक्त की नोटिस के बावजूद दोनों बंदोबस्तीकर्ता इत्मीनान हैं.
जानकारी के अनुसार लहेरियासराय बस स्टैंड की बंदोबस्ती वित्तीय वर्ष 2012-13 में 24 लाख, 32 हजार, 500 रुपये में भुवौल-जमालपुर निवासी मनीष कुमार के नाम से की गयी थी. वित्तीय वर्ष 2013-14 में उसी बंदोबस्तीकर्ता ने डाक के दौरान उसे 51.10 लाख में लिया. इसमें अब तक बंदोबस्तकर्ता ने मात्र 25 लाख रुपये ही जमा किया है, जबकि बंदोबस्त नियम के मुताबिक एग्रीमेंट के समय निर्धारित राशि की आधी राशि तथा तीन महीने बाद शेष राशि उसे जमा करना है. इस बीच नगर आयुक्त ने उसे करीब 15.08 लाख बकाया राशि शीघ्र भुगतान करने को लेकर नोटिस भेजा है.
इसी तरह कादिराबाद बस स्टैंड की जमीन को लेकर पिछले दो वर्षो से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से विवाद के कारण इस वित्तीय वर्ष 2013-14 में पुराने बंदोबस्तकर्ता ललित कुमार झा को पुरानी राशि 44.15 लाख पर ही वसूली करने को कहा.
जानकारी के अनुसार सशक्त स्थायी समिति के निर्णय के आलोक में पुराने बंदोबस्तकर्ता को पुन: वसूलने का आदेश दिया गया. लेकिन बंदोबस्तकर्ता ने अब तक मात्र 15 लाख रुपये ही इस मद में जमा किया है. जानकारों का मानना है कि नियमत: अब चालू वित्तीय वर्ष में तीन माह ही शेष रह गये हैं. ऐसी स्थिति में बंदोबस्तकर्ता को कम से कम 30 लाख से अधिक रुपये निगम कोष में जमा कर देना चाहिए. इस बाबत पूछे जाने पर नगर आयुक्त परमेश्वर राम ने बताया कि दोनों बंदोबस्तकर्ताओं को नोटिस भेजकर 31 दिसंबर तक बकाया राशि जमा करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक राशि जमा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.