कैंपस- कु लपति ने लिया तैयारी का जायजा

कैंपस- कु लपति ने लिया तैयारी का जायजा दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा. देवनारायण झा शुक्रवार को विवि बंद होने के बावजूद सुबह सात बजे से ही विवि मुख्यालय परिसर में नैक मुल्यांकन का लेकर चल रही तैयारी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विवि परिसर में चल रही नक्षत्र वाटिका, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:04 PM

कैंपस- कु लपति ने लिया तैयारी का जायजा दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा. देवनारायण झा शुक्रवार को विवि बंद होने के बावजूद सुबह सात बजे से ही विवि मुख्यालय परिसर में नैक मुल्यांकन का लेकर चल रही तैयारी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विवि परिसर में चल रही नक्षत्र वाटिका, ग्रहवाटिाका, राशि वाटिका एवं एनएसएस वाटिका का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बड़े पेड़ों काटने पर पाबंदी का निर्देश देते हुए कहा कि उन परिसर की अच्छी तरह सफाई एवं सौंदर्यीकृत करने में किसी स्तर पर कभी नहीं बरती जाये इसी क्रम में उन्होंने विवि मुख्यालय के मुख्य भवन के दीवार एवं उसके उपर जहां तहां उगे जंगली पौधों को हटाने का निर्देश दिया. रंग रेागन का चल रहा कार्य नियत समय के भीतर पूरा करने का भी निर्देश उन्होंने दिया. इतना ही नहीं कुलपति ने बंदी का दिन होने के बावजूद अपना कार्यालीय कक्ष खुलवा कर अधिकारियों के साथ कायोंर् की प्रगति के बावत जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिया. इस क्रम में सीसीडीसी सह प्रभारी कुलसचिव डा. शिवलोचन झा, प्रभारी भू संपदा पदाधिकारी डा. सुधीर कुमार झा, सहायक भू संपदा पदाधिकारी डा. अवधेश चौधरी, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डा. दिलीप झा सहित क ई विवि कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version