तीस हजार नकद लेकर भागा उचक्का
तीस हजार नकद लेकर भागा उचक्का सिंहवाड़ा. मिथिला चौक के निकट प्रकाश ईंट उद्योग के बालू सिमेंट दुकान पर से अज्ञात बाइक सवार 30 हजार नगद, दो सैमसंग मोबाइल चेकबुक एवं आवश्यक कागजात बैग सहित लेकर भाग गया. इनके द्वारा दिये आवेदन के अनुसार सेवानिृवत्त शिक्षक निरंजन ठाकुर दुकान के बाहर चौकी पर बैठे हुए […]
तीस हजार नकद लेकर भागा उचक्का सिंहवाड़ा. मिथिला चौक के निकट प्रकाश ईंट उद्योग के बालू सिमेंट दुकान पर से अज्ञात बाइक सवार 30 हजार नगद, दो सैमसंग मोबाइल चेकबुक एवं आवश्यक कागजात बैग सहित लेकर भाग गया. इनके द्वारा दिये आवेदन के अनुसार सेवानिृवत्त शिक्षक निरंजन ठाकुर दुकान के बाहर चौकी पर बैठे हुए थे. वे ज्यों ही पानी लाने के लिए चापाकल पर गये कि अज्ञात सवार ने बैग एवं मोबाइल लेकर चम्पत हो गया. जब तक ये कुछ समझ पाते तबतक लुटेरा फिल्मी स्टाईल में फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.