दो दिवसीय शिविर आयोजित
दो दिवसीय शिविर आयोजित घनश्यामपुर. एस एच 88 के निर्माण में जिन भूस्वामियों की जमीन सरकार ने अधिग्रहित की है,उन्हें मुआवजा देने क लिए सरकार की ओर से दो दिवसीय शिविर लगाया गया है. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित इस दो दिनी शिविर में एसडीओ मो. शफीक, डीसीएलआर इन्द्रवीर कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इस दौरान […]
दो दिवसीय शिविर आयोजित घनश्यामपुर. एस एच 88 के निर्माण में जिन भूस्वामियों की जमीन सरकार ने अधिग्रहित की है,उन्हें मुआवजा देने क लिए सरकार की ओर से दो दिवसीय शिविर लगाया गया है. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित इस दो दिनी शिविर में एसडीओ मो. शफीक, डीसीएलआर इन्द्रवीर कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इस दौरान कुल 35 आवेदनों का निवटारा किया गया. इस दौरान एसडीओ ने दोनों प्रखण्ड के किरतपुर,घनश्यामपुर के प्रखण्ड,अंचल और आटीपीएस के विभिन्न अभिलेखों की गहन जांच भी की.