आज आयेंगे सांसद कीर्त्ति आजाद
आज आयेंगे सांसद कीर्त्ति आजाद दरभंगा. डीडीसीए घोटाला के खिलाफ आवाज उठाकर अपनी ही पार्टी के आंख की किरकिरी बने तथा इसके लिए दल से निलंबित हुए भाजपा सांसद कीर्ति आजाद 16 जनवरी को दरभंगा आ रहे हैं. समाचार पत्र व न्यूज चैनल की सुर्खियों में कई हफ्तों से उन्हें क्षेत्रवासी देख रहे थे. इसके […]
आज आयेंगे सांसद कीर्त्ति आजाद दरभंगा. डीडीसीए घोटाला के खिलाफ आवाज उठाकर अपनी ही पार्टी के आंख की किरकिरी बने तथा इसके लिए दल से निलंबित हुए भाजपा सांसद कीर्ति आजाद 16 जनवरी को दरभंगा आ रहे हैं. समाचार पत्र व न्यूज चैनल की सुर्खियों में कई हफ्तों से उन्हें क्षेत्रवासी देख रहे थे. इसके बाद श्री आजाद का आगमन हो रहा है. जानकारी के मुताबिक इस मौके पर उनका सैदनगर में समर्थकों द्वारा स्वागत किया जायेगा.