एसएसपी ने लिया बेस कैंप का जायजा

एसएसपी ने लिया बेस कैंप का जायजा सुरक्षा में लगे जवानों को दिये कई निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर ने दोबारा धमकी से किया इंकार दरभंगा. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी अपने रूटीन चेकिंग के तहत शुक्रवार को सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप पहुंचे. बहेड़ी थाना क्षेत्र में बने निर्माण कंपनी के बेस कैंप की सुरक्षा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:20 PM

एसएसपी ने लिया बेस कैंप का जायजा सुरक्षा में लगे जवानों को दिये कई निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर ने दोबारा धमकी से किया इंकार दरभंगा. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी अपने रूटीन चेकिंग के तहत शुक्रवार को सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप पहुंचे. बहेड़ी थाना क्षेत्र में बने निर्माण कंपनी के बेस कैंप की सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान कई निर्देश भी दिये. इस क्रम में कंपनी के कर्मियों से भी पूछताछ की. घटना के बाद से लगातार स्थिति सामान्य होने की बात एसएसपी को बतायी गयी. साथ ही समय के साथ निर्माण गति तेज होने के बारे में बताया गया. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने दिसंबर की 26 तारीख को रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने कंपनी के दो अभियंताओं की हत्या गोलियों से छलनी कर दी थी. इसके बाद खौफजदा कर्मी निर्माण कार्य छोड़कर भाग गये थे. इस दौरान प्रत्येक गतिविधि पर बारीक नजर रखने को लेकर सुरक्षा कर्मियों को कई निर्देश दिये. साथ ही हल्की सी संदेहास्पद गतिविधि दिखने पर तुरंत इसकी खबर करने को कहा. इधर कंपनी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर देवेश राठौर ने संपर्क करने पर दोबारा धमकी मिलने को खारिज करते हुए कहा कि उस घटना के बाद किसी तरह की कोई वारदात या धमकी नहीं मिली है. स्थिति सामान्य हो रही है. काम गति पकड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version