मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक जाले. प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत स्थित गंगेश्वर स्थान, मनमा के मानेश्वर महादेव, जाले के जलेश्वरी स्थान मंदिर सहित विभिन्न पूजन स्थलों पर मकर संक्रांति को लेकर शुक्रवार की अहले सुबह से ही लोगों ने पुजा-पाठ किया़ श्रद्धालुओं ने ब्रहृमपुर पश्चिमी पंचायत में अवस्थित पौराणिक महव […]
मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक जाले. प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत स्थित गंगेश्वर स्थान, मनमा के मानेश्वर महादेव, जाले के जलेश्वरी स्थान मंदिर सहित विभिन्न पूजन स्थलों पर मकर संक्रांति को लेकर शुक्रवार की अहले सुबह से ही लोगों ने पुजा-पाठ किया़ श्रद्धालुओं ने ब्रहृमपुर पश्चिमी पंचायत में अवस्थित पौराणिक महव के गौतमाश्रम के कुंड से पवित्र जल लेकर गंगेश्वर महादेव तथा मनमा के मानेश्वर महादेव को जलाभिषेक किया़ श्रद्घालुओं ने हिन्दी कैलेंडर के मुताबिक अपने नव वर्ष का स्वागत करते हुए सुबह उठकर स्नान कर पूजा पाठ करने के पश्चात नियमानुसार वस्त्र, फल एव द्रव्य दान कर चुरा, दही व तील की लाई खाकर मकर संक्रांति का पूरे दिन आनंद लिया़ एक ओर जहां मकर संक्राति को लेकर मंदिर व बाजार जैसे सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ दिख रही थी, वहीं सरकारी दफ्तरों में छुट्टी को लेकर सन्नाटा छाया रहा़ बच्चों ने भी इस मौके पर जमकर पतंग उड़ाये़