सड़क से अतक्रिमण हटाने की पहल शुरू
सड़क से अतिक्रमण हटाने की पहल शुरू कमतौल. डीकेबीएम एसएच 75 पथ के दोनों किनारे सड़क की अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल शुरू की गयह है़ शुक्रवार को सीओ कैलास चौधरी,पीडब्ल्यूडी के जेई गजेन्द्र चौधरी ने पहले चरण में कमतौल कालेज से थाना मोड़ तक अंचल अमीन से जमीन की नापी करवा […]
सड़क से अतिक्रमण हटाने की पहल शुरू कमतौल. डीकेबीएम एसएच 75 पथ के दोनों किनारे सड़क की अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल शुरू की गयह है़ शुक्रवार को सीओ कैलास चौधरी,पीडब्ल्यूडी के जेई गजेन्द्र चौधरी ने पहले चरण में कमतौल कालेज से थाना मोड़ तक अंचल अमीन से जमीन की नापी करवा अतिक्रमित जमीन को चिन्हित किया़ सीओ ने बताया की कई बार नोटिस दिये जाने के बाद भी अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन पर कब्जा जमाये हुए थे़ मंगलवार तक सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया है़ मंगलवार तक चिन्हित जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं करने वालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा़ अतिक्रमण मुक्ति अभियान में आने वाला खर्च भी अतिक्रमणकारियों से ही वसूला जायेगा़