बीडीओ ने शुरू की जांच
बीडीओ ने शुरू की जांच बहेड़ी. ग्राम कचहरी जोरजा में वित्तीय वर्ष 2013 -14 में बैठक में फर्जी उपस्थिती दर्ज कर राशि का उठाव कर लिये जाने के मामले का बीडीओ ने जांच आरंभ कर दिया है. जोरजा गांव के नवीन सिंह ने बीडीओ को ज्ञापन देकर बैठक की पंजी में फर्जी हस्ताक्षर कर कार्यालय […]
बीडीओ ने शुरू की जांच बहेड़ी. ग्राम कचहरी जोरजा में वित्तीय वर्ष 2013 -14 में बैठक में फर्जी उपस्थिती दर्ज कर राशि का उठाव कर लिये जाने के मामले का बीडीओ ने जांच आरंभ कर दिया है. जोरजा गांव के नवीन सिंह ने बीडीओ को ज्ञापन देकर बैठक की पंजी में फर्जी हस्ताक्षर कर कार्यालय से राशि निकासी करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर बीडीओ के पत्रांक 2671 दिनांक 21 दिसम्बर 2015 से सरपंच को दो दिन के भीतर बैठक पंजी के साथ जबाव तलब की गयी है. जिसका अभी तक पालन नही होने को लेकर पंचायतों में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.