अगलगी में घर जलकर राख

अगलगी में घर जलकर राख फोटो संख्या- 12परिचय- जले घर को निहारते गृहस्वामी. सदर. सोनकी ओपी के शाहजादपुर निवासी स्व जगदीश मंडल के पुत्र सुरेश मंडल का घर शुक्रवार की देर रात अचानक आग लगने से जलकर राख हो गया. इस आगजनी की घटना में घर मालिक सुरेश मंडल बुरी तरह झुलस गये. बगल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:58 PM

अगलगी में घर जलकर राख फोटो संख्या- 12परिचय- जले घर को निहारते गृहस्वामी. सदर. सोनकी ओपी के शाहजादपुर निवासी स्व जगदीश मंडल के पुत्र सुरेश मंडल का घर शुक्रवार की देर रात अचानक आग लगने से जलकर राख हो गया. इस आगजनी की घटना में घर मालिक सुरेश मंडल बुरी तरह झुलस गये. बगल की झाेंपड़ी में बंधी दो गाय की भी जलकर मौत हो गयी एवं एक मवेशी भी झुलस गया. घर के भीतर रखे सभी सामान नष्ट हो गये. इस घटना में लाख से अधिक मूल्य का सामान बरबाद हो चुका है. इस आगजनी में पड़ोस की स्व रामस्वरूप सहनी की पत्नी कारी देवी की झोंपड़ी भी जल गयी. भीतर रखे सभी सामान भी नष्ट हो गया. घटना की सूचना प्रखंड प्रशासन को मिल चुकने के बावजूद भी समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवारों को कुछ भी मदद मुहैया नहीं करायी जा सकी.जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन कर सोने चला गये. घर में सभी गहन निंद्रा में थे. देर रात गांव वालों की नजर आग की लपटें पर पड़ी. ग्रामीण अपने-अपने घर से बाल्टी आदि लेकर आग को बुझाने दौड़ पड़े. शोर-शराबा की आवाज सुनने पर घर में सोये सभी सदस्यों की नींद खुली. सभी अपना जान बचाते भीतर से भागे. इसी क्रम में मालिक सुरेश आग की लपट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये. हालांकि सूचना पर सोनकी पुलिस भी मदद के लिए स्थल पर पहुंची. तबतक सब कुछ राख हो गया था. पुलिस घायल सुरेश को इलाज के लिए डीएमसीएच ले गयी. स्थानीय सोहन चौपाल व विशेश्वर मंडल आदि पीड़ित परिवारों को सभी प्रकार की मदद करने में पूरी तत्परता से लगे हैं. राजस्व कर्मचारी भी वहां पहुंचकर मामले की जांच कर चुके हैं. थाना में सनहा दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version