कैंपस… दो कॉलेजों की जांच को ले कमेटी गठित
कैंपस… दो कॉलेजों की जांच को ले कमेटी गठित दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने सिंडिकेट के निर्णय के आलोक में एक जांच समिति गठित किया है. इसकी जानकारी देते हुए कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह ने कहा कि उपकुलसचिव प्रथम डा. विजय कुमार मिश्र के संयोजकत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की […]
कैंपस… दो कॉलेजों की जांच को ले कमेटी गठित दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने सिंडिकेट के निर्णय के आलोक में एक जांच समिति गठित किया है. इसकी जानकारी देते हुए कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह ने कहा कि उपकुलसचिव प्रथम डा. विजय कुमार मिश्र के संयोजकत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. इसमें उपकुलसचिव द्वितीय डा. विजय कुमार यादव, अध्यक्ष छात्र कल्याण डा. केपी सिन्हा, कुलानुशासक डा. अजयनाथ झा एवं सिंडिकेट सदस्य डा. विनोद कुमार चौधरी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि गठित जांच समिति सीएम विधि कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. बदरे आलम खां एवं समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी स्थित एएनडी कॉलेज के प्रधानाचार्य के द्वारा अधीनस्थ कर्मियों पर लगाये गये आरोपों की जांच करेगी. इनके जांच प्रतिवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई सुनिश्चत की जायेगी. कुलसचिव ने कहा कि यही जांच कमेटी मारबाड़ी कॉलेज के कर्मी युगेश्वर झा पर फर्जीवाड़ा के लगे आरोपों की जांच भी करेगी तथा इस मामले में ये पूर्व से गठित जांच समिति के जांच प्रतिवेदन की समीक्षा कर संयुक्त रूप से इस मामले का समेकित रूप से जांच प्रतिवेदन विवि प्रशासक को समर्पित करेगी.