ऑटो पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन लोग जख्मी
ऑटो पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन लोग जख्मी कमतौल. कमतौल -भरवाड़ा मुख्य पथ पर ततैला मोड़ के समीप शनिवार को ब्रहमपुर से कमतौल की ओर आ रहे बिना नंबर का ऑटो सड़क किनारे पलट कर दुुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार दस माह का बच्चा सहित कई पुरुष सहित सभी […]
ऑटो पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन लोग जख्मी कमतौल. कमतौल -भरवाड़ा मुख्य पथ पर ततैला मोड़ के समीप शनिवार को ब्रहमपुर से कमतौल की ओर आ रहे बिना नंबर का ऑटो सड़क किनारे पलट कर दुुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार दस माह का बच्चा सहित कई पुरुष सहित सभी नौ लोग जख्मी हो गये. इसमें एक की मौत डीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गयी. जबकि अन्य को इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना दस बजे दिन की बतायी गयी है. जख्मी की पहचान ब्रहमपुर पश्चिमी गांव निवासी 36 वर्षीय मो. शाहिद, नरौछ गांव निवासी 65 वर्षीय नुरेसा खातून, 65 वर्षीय रामाशीष पंडित, 60 वर्षीय इशरत परवीन, 45 वर्षीय बीबी मुन्नी तथा उसका दस वर्षीय पुत्र मुजाहिद सहित 20 वर्षीय सादाब, 18 वर्षीय उसकी पत्नी इस्मत जहां तथा उसके दस माह का पुत्र आयाम के रूप में हुई. गंभीर रूप से जख्मी ब्रहमपुर पश्चिमी गांव निवासी 36 वर्षीय मो. शाहिद को इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी. उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया. पुलिस घटनास्थल से ऑटो जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गयी है. मृतक की पत्नी शाहिदा के आवेदन पर चालक जाले थाना क्षेत्र के नरौछ गांव निवासी राम प्रवेश राउत के पुत्र नितीश कुमार राउत पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में प्राथमिक दर्ज करने को आवेदन दिया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज किये जाने की कार्यवाही चल रही थी.