नप चुनाव को ले तैयारी पूरी, मतदान आज
नप चुनाव को ले तैयारी पूरी, मतदान आज फोटो : 26,27 परिचय : मतदान सामग्री प्राप्त करते चुनाव कर्मी, बूथों की ओर रवाना होते मतदान कर्मी 27 वार्डों के 150 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाताबनाये गये हैं 27 भवनों पर 54 मतदान केन्द्र प्रतिनिधि, बेनीपुर. नगर परिषद् क्षेत्र के 27 वार्डों के लिए […]
नप चुनाव को ले तैयारी पूरी, मतदान आज फोटो : 26,27 परिचय : मतदान सामग्री प्राप्त करते चुनाव कर्मी, बूथों की ओर रवाना होते मतदान कर्मी 27 वार्डों के 150 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाताबनाये गये हैं 27 भवनों पर 54 मतदान केन्द्र प्रतिनिधि, बेनीपुर. नगर परिषद् क्षेत्र के 27 वार्डों के लिए 150 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 45,840 मतदाता रविवार को 54 मतदान केन्द्रों पर करेंगे. प्रशासनिक स्तर पर मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 27 भवनों में अवस्थित 54 मतदान केन्द्रों के लिए 216 मतदान कर्मियाें को लगाया गया है. इन सभी मतदान केन्द्रों को 2 जोन एवं 7 सेक्टर में बांटा गया है. बेनीपुर के भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता मो. अतहर एवं बिरौल के भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता इन्द्रवीर कुमार को जोनल पदाधिकारी तथा अलीनगर सहित बिरौल के सभी 6 प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया की शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं. पूरे नगर परिषद् क्षेत्र की सीमाएं सील कर दी गयी है. सशस्त्र पूलिस बल तैनात कर पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये गये हैं. हर बूथ का विडियोग्राफी करायी जायेगी. अनुमंडल मुख्यालय में शनिवार से ही कंट्रोल रूम स्थापित किये गये है. जिसमें आशुतोष कुमार सिंह एवं संजीव कुमार यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है. जो चुनाव से संबंधित हर पल की खबर अपडेट रखेंगे. नियंत्रण कक्ष का फोन नबर- 06242-222240 को सार्वजनिक कर दिया गया है. साथ ही अतिरिक्त ईवीएम मशीन की व्यवस्था रखी गयी है, जो सूचना मिलते ही 15 मिनट के अंदर बदलकर मतदान चालू करा दिया जायेगा.