पिकअप ने बाइक में मारी ठोकर, सवार जख्मी
पिकअप ने बाइक में मारी ठोकर, सवार जख्मी बहादुरपुर. लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य सड़क पर रामनगर आइटीआइ के समीप शनिवार को मोटरसाइकिल व पिकअप के टक्कर मेें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इस घटना में मोटरसाइकिल चालक बहादुरपुर के मणिभूषण कुमार गंभीर रुप […]
पिकअप ने बाइक में मारी ठोकर, सवार जख्मी बहादुरपुर. लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य सड़क पर रामनगर आइटीआइ के समीप शनिवार को मोटरसाइकिल व पिकअप के टक्कर मेें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इस घटना में मोटरसाइकिल चालक बहादुरपुर के मणिभूषण कुमार गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रश्मि ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गयी. डीएसपी रश्मि ने बताया कि जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. पिकअप व मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले जाया गया. जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी बहेड़ी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी. वहीं लहेरियासराय की ओर से मोटरसाइकिल (बीआर 33 जी 2082) बहेड़ी के तरफ जा रही थी. इसी दौरान दोनों वाहनों के बीच सीधा टक्कर हुई. पिकअप बिना नंबर की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप चालक हरि यादव को जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों के माने तो पिकअप चालक नशे की हालत में था.