पस….संबंधन समिति ने दी दो कॉलेजों को अस्थायी संबंधन

पस….संबंधन समिति ने दी दो कॉलेजों को अस्थायी संबंधन दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के संबंधन समिति की बैठक शनिवार को कुलपति डा. देवनारायण झा की अध्यक्षता में हुई. कुलपति के कार्यालयीय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान दरभंगा के घनश्यामपुर कोर्थु स्थित जगदम्बा संस्कृत कॉलेज एवं नालंदा के राजगीर स्थित स्वामी हंसदेव मुनि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:30 PM

पस….संबंधन समिति ने दी दो कॉलेजों को अस्थायी संबंधन दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के संबंधन समिति की बैठक शनिवार को कुलपति डा. देवनारायण झा की अध्यक्षता में हुई. कुलपति के कार्यालयीय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान दरभंगा के घनश्यामपुर कोर्थु स्थित जगदम्बा संस्कृत कॉलेज एवं नालंदा के राजगीर स्थित स्वामी हंसदेव मुनि उदासीन संस्कृत कॉलेज के संबंधन पर विमर्श किया गया. विमर्श के उपरांत उपशास्त्री एवं शास्त्री प्रतिष्ठा स्तरीय तीन वर्षों के लिए अस्थायी संबंधन देने का निर्णय संबंधन समिति के सदस्यों ने लिया. यह संबंधन दोनों कॉलेजों को वर्ष 2015 से 2018 तक के लिए दिया गया. इसके अलावा 6 अप्रैल 2015 की बैठक की कार्यवाही संपुष्ट किया गया. बैठक में बतौर संयोजक सदस्य कॉलेज निरीक्षक डा. अशोक कुमार आजाद के अलावा डा. बौआनंद झा, डा. दिलीप कुमार झा, डा. चित्रधर झा, डा. विद्येश्वर झा, डा. शिवलोचन झा, डा. गंगेश ठाकुर, डा. मीना कुमारी, डा. चौठी सदाय एवं डा. दिलीप चौधरी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version