कैं पस- शिकायत कोषांग की बैठक
कैं पस- शिकायत कोषांग की बैठक दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिकायत कोषांग की बैठक शनिवार को प्रतिकुलपति डा. निलीमा सिंहा की अध्यक्षता में हुई. पुस्तकालय में हुई बेठक में गया के देवनगर ऊंची रमा स्थित देवभारती संस्कृत उपशास्त्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य श्याम किशोर पर शासी निकाय के गठन में विभिन्न प्रकार […]
कैं पस- शिकायत कोषांग की बैठक दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिकायत कोषांग की बैठक शनिवार को प्रतिकुलपति डा. निलीमा सिंहा की अध्यक्षता में हुई. पुस्तकालय में हुई बेठक में गया के देवनगर ऊंची रमा स्थित देवभारती संस्कृत उपशास्त्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य श्याम किशोर पर शासी निकाय के गठन में विभिन्न प्रकार की अनियमितता बरते जाने के लगे आरोपों को ले चर्चा हुई. इसकों लेकर जांच करने के कुलपति के आदेश के आलोक मेें इस मुद्दे की शिकायत कोषांग में रखने का आदेश कुलपति ने दिया था.बैठकमें आरोपित प्रधानाचार्य को आरोपों से संदर्भित मूल अभिलेखों के साथ 4 फरवरी को पुन: आयोजित होने वाली बैठक में लेकर उपस्थित होने का निर्देश कोषांग के अध्यक्ष ने प्रधानाचार्य को दिया. बैठक में डा. पुरेंद्र बारिक, डा. बौआनंद झा, डा. शिवलोचन झा, डा. विश्राम तिवारी आदि मौजूद थे.