केटीएम शो रूम का उद्घाटन

केटीएम शो रूम का उद्घाटन विधायक ने बताया नव वर्ष का तोहफाफोटो- 20परिचय- फीता काटकर शो रूम का उद्घाटन करते नगर विधायक संजय सरावगी व बैरोलिया परिवार.दरभंगा. दोनार स्थित श्री बजाज के संचालक मनोज कुमार बैरोलिया ने स्थानीय ग्राहकों को राजधानी पटना की तरह सुविधाएं वर्षों से दे रहे थे. आज यूरोप के मोटरसाइकिल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:46 PM

केटीएम शो रूम का उद्घाटन विधायक ने बताया नव वर्ष का तोहफाफोटो- 20परिचय- फीता काटकर शो रूम का उद्घाटन करते नगर विधायक संजय सरावगी व बैरोलिया परिवार.दरभंगा. दोनार स्थित श्री बजाज के संचालक मनोज कुमार बैरोलिया ने स्थानीय ग्राहकों को राजधानी पटना की तरह सुविधाएं वर्षों से दे रहे थे. आज यूरोप के मोटरसाइकिल की अग्रणी कंपनी ‘केटीएम’ के ब्रांड आउटलेट का शुभारंभ कर उन्होंने शहरवासियों को नववर्ष का तोहफा दिया है. के टीएम के नये ब्रांड आउटलुक का उद्घाटन करते हुए शनिवार की शाम नगर विधायक संजय सरवगी ने उक्त बातें कही. विधायक ने कहा कि शहर में बैरोलिया परिवार की प्रतिष्ठा कुशल व्यवसाय के साथ साथ सामाजिक सरोकार से भी है. उन्होंने इस क्रम में बद्री प्रसाद बैरोलिया की दानशीलता की चर्चा की. ब्रांड आउटलेट के संचालक मनोज कु मार बैरोलिया ने बताया कि केटीएम के इस नये आउटलेट में 3 एस सेल सर्विस के अलावा स्पेयर पार्ट्स की भी सुविधा है. इस नये शो रुम मेें ड्यूक 200, ड्यक 300, आरसी 200, आरसी 300 की सुविधा है .ग्राहक कावासाकी के निंजा 3000, निंजा 650 -आर, ईआर 6 एन सहित विभिन्न मॉडलों की खरीदारी कर सकते हैं. इस मौके पर बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका, बबलू बैरोलिया, राज कुमार माड़ीवाला, सुनील सिंह, डा. राजेश द्विवेदी, पार्षद प्रदीप गुप्ता के अलावा बैरोलिया परिवार के कैलाश बैरोलिया, श्रवण बैरोलिया, बसंत बैरोलिया सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version