सुपौल की टीम 51 रन से विजयी
सुपौल की टीम 51 रन से विजयी कुशेश्वरस्थान. नन्द किशोर उच्च विद्यालय सत्तीघाट के मैदान में एरिया स्टार क्रिकेट कप टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच शनिवार को यंग स्टार सुपौल बाजार एवं मसानखोन के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपौल बाजार ने बीस ओवर में 163 रन बनाया.जवाब में […]
सुपौल की टीम 51 रन से विजयी कुशेश्वरस्थान. नन्द किशोर उच्च विद्यालय सत्तीघाट के मैदान में एरिया स्टार क्रिकेट कप टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच शनिवार को यंग स्टार सुपौल बाजार एवं मसानखोन के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपौल बाजार ने बीस ओवर में 163 रन बनाया.जवाब में लक्ष्य का पीछा करते मसानखोन की टीम बीस ओवर में 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इस प्रकार सुपौल बाजार की टीम ने 51 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. विजेता टीम के कन्हैया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि मणिकांत झा ,घनश्याम चौधरी सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे.