मैट्रिक परीक्षा को ले बनाये गये 6 सेंटर

मैट्रिक परीक्षा को ले बनाये गये 6 सेंटर बिरौल. मैट्रिक परीक्षा को लेकर बिरौल में 6 सेन्टर बनाये गये हैं. इसमें ओंकार उच्च विद्यालय, जेके कॉलेज, मध्य विद्यालय बलिया, मध्य विद्यालय सुपौल, संटोबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और कृष्णा आइडयल पब्लिक स्कूल पर मुहर लग गयी है़ एसडीओ ने बताया कि इन सेंटरों पर बेंच, डेस्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:46 PM

मैट्रिक परीक्षा को ले बनाये गये 6 सेंटर बिरौल. मैट्रिक परीक्षा को लेकर बिरौल में 6 सेन्टर बनाये गये हैं. इसमें ओंकार उच्च विद्यालय, जेके कॉलेज, मध्य विद्यालय बलिया, मध्य विद्यालय सुपौल, संटोबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और कृष्णा आइडयल पब्लिक स्कूल पर मुहर लग गयी है़ एसडीओ ने बताया कि इन सेंटरों पर बेंच, डेस्क की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है़ एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि मध्य विद्यालय बलिया क्षेत्र से थोड़ा बाहर है़ इसके विकल्प के लिए दूसरे जगहाें की जांच पड़ताल हो रही है़ मालूम हो कि कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा को लेकर एसडीओ गंभीर बने हुए है़ किसी भी हाल में नकल करने वाले परीक्षार्थी को बख्सा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version