बाइक की ठोकर से बच्ची जख्मी
बाइक की ठोकर से बच्ची जख्मी बिरौल. हाटी कोठी पुल के समीप बाइक दुर्घटना में मझोड़ा निवासी बाल बाल बचे. वहीं बाइक दुर्घटना में बैक निवासी सदरे आलम की पुत्री चोटिल हो गयी़ उसका निजी क्लिीन में इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि बाइक से कुशेश्वर स्थान की ओर से आ रहे […]
बाइक की ठोकर से बच्ची जख्मी बिरौल. हाटी कोठी पुल के समीप बाइक दुर्घटना में मझोड़ा निवासी बाल बाल बचे. वहीं बाइक दुर्घटना में बैक निवासी सदरे आलम की पुत्री चोटिल हो गयी़ उसका निजी क्लिीन में इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि बाइक से कुशेश्वर स्थान की ओर से आ रहे दो बाइक सवार युवक ने एक ग्यारह वर्षीय लड़की को ठोकर मार दी. जिसमें बाइक सवार सुनील कुमार झा और शंकर ठाकुर जख्मी हो गये़