कैंपस….छात्र संघर्ष मोर्चा ने जगह-जगह फूंका कुलपति का पुतला
कैंपस….छात्र संघर्ष मोर्चा ने जगह-जगह फूंका कुलपति का पुतला फोटो संख्या- 21रपरिचय- कुलपति का पुतला दहन करते छात्र संघर्ष मोर्चा के सदस्य. दरभंगा. संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न कॉलेजों एवं चौक पर लनामिवि कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा का पुतला दहन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सीएम साइंस कॉलेज के सामने ऑल इंडिया […]
कैंपस….छात्र संघर्ष मोर्चा ने जगह-जगह फूंका कुलपति का पुतला फोटो संख्या- 21रपरिचय- कुलपति का पुतला दहन करते छात्र संघर्ष मोर्चा के सदस्य. दरभंगा. संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न कॉलेजों एवं चौक पर लनामिवि कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा का पुतला दहन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सीएम साइंस कॉलेज के सामने ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका एवं सभा की. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कुलपति पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उन्हें अलोकतांत्रिक बताया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुलपति विद्यामंदिर को दमनकारी नीति से चलाना चाहते हैं जो प्रजातांत्रिक व्यवस्था में छात्र किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी. इसके खिलाफ आंदेालन कुलपति एवं कुलसचिव की बर्खास्तगी एवं शेष नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी तक चलेगी. वहीं वक्ताओं ने 18 जनवरी को राजभवन मार्च कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. जिला सचिव अमित ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित सभा को हरेराम राज, काशीन्दर यादव, ललित कुमार, श्रवण, सुमित, साकेत आदि ने संबोधित किया. इधर इसी आंदोलन के तहत आइसा, एआइएसएफ, एआइएसएफ(आर), अभावि, एमएसयू, जन अधिकार छात्र परिषद, छात्र समागम आदि संगठनों की ओर से भोगेंद्र झा चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम सोनू तिवारी, डा. मो कलाम एवं सुमन झा के नेतृत्व में किया गया. वहीं दीपक झा की अध्यक्षता एवं फतेह आलम के संचालन में आयोजित सभा को मानू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष मो आकिब नाजिर, संदीप कुमार चौधरी, विशाल मांझी, चंद्रभूषण झा, अभिलाष झा, मोहन यादव, अभिषेक, रमण लाल, अतुल पाठक, विद्याभूषण आदि ने संबोधित किया.