अललपट्टी चौक पर दूसरे दिन किया जाम
अललपट्टी चौक पर दूसरे दिन किया जाम बुनियादी सुविधाओं के आश्वासन पर हटी जाम फोटो संख्या- 05 व 06परिचय- सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग एवं प्रदर्शनकारियों से वार्ता करते पुलिस अधिकारी. दरभंगा. जिले में यातायात सुरक्षा मनाया जा रहा है. यह सिर्फ कागज पर है. इससे गुस्साये अललपट्टी मुहल्लावासियों ने शनिवार को चौक को […]
अललपट्टी चौक पर दूसरे दिन किया जाम बुनियादी सुविधाओं के आश्वासन पर हटी जाम फोटो संख्या- 05 व 06परिचय- सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग एवं प्रदर्शनकारियों से वार्ता करते पुलिस अधिकारी. दरभंगा. जिले में यातायात सुरक्षा मनाया जा रहा है. यह सिर्फ कागज पर है. इससे गुस्साये अललपट्टी मुहल्लावासियों ने शनिवार को चौक को जाम कर दिया. यातायात व्यवस्था एक घंटा तक चरमरा गयी. लोग इस चौक पर यातायात सुरक्षा के लिए बुनियादी मांगों पर अड़े थे. जाम कर रहे लोगों की मांगों में इस चौक पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था, डिवाइडर पर रैलिंग और रेडियम लाइट लगाने की मांग शामिल है. इसके अलावा चौक पर बन रहे कल्वर्ट की मिट्टी को हटाने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि यहां पर जाम का एक और कारण सड़क का अतिक्रमण करना है. नाम के लिए यह वीआइपी सड़क चौड़ी है लेकिन नर्सिंग होम व अन्य दुकानों के आगे वाहनों और फुटकर दुकानें लगी रहती है. इस जाम से चौक के चारों सड़कों में यातायात ठप हो गयी थी. जाम में फंसे रहने के कारण यात्रीगण परेशान थे. वाहनयात्री यातायात सुरक्षा को कोस रहे थे. एम्बुलेंस और रिक्सा पर कई मरीज इस जाम में फंसे थे. बेंता ओपी अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान दल-बल के साथ आये. लेकिन लोग अपनी मांगों पर डटे रहे. बेंता ओपी अध्यक्ष के आश्वासन पर चौक से जाम हटा. बेंता अध्यक्ष ने तत्काल चौक पर लगे मिट्टी को हटवा दिया. शेष मांगों के लिए लोगों को आश्वासन दिया. इसके बाद इस चौक से जाम हटी. मालूम हो कि 15 जनवरी की शाम अललपट्टी चौक के रैलिंग से बाइक टकरा गयी थी जिसमें चंदन कुमार की मौत हो गयी.