अब तक नहीं हुई नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी
अब तक नहीं हुई नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी घनश्यामपुर. घटना के पांचवें दिन बीत जाने के बावजूद मो. शकील के हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. बता दें कि थाना क्षेत्र के पोहद्दी बेला गांव में बकरी के द्वारा फसल नुकसान करने और पूर्व से आपसी भूमि विवाद को लेेकर एक ही समुदाय […]
अब तक नहीं हुई नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी घनश्यामपुर. घटना के पांचवें दिन बीत जाने के बावजूद मो. शकील के हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. बता दें कि थाना क्षेत्र के पोहद्दी बेला गांव में बकरी के द्वारा फसल नुकसान करने और पूर्व से आपसी भूमि विवाद को लेेकर एक ही समुदाय मो. शेख जीवछ के परिवार और मो. यासीन के परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसमे मो.शकील को खंती से निर्मम हत्या कर दिया गया था. इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने 14 जनवरी को घनश्यामपुर दरभंगा जाने वाली मुख्यमार्ग को शव के साथ जाम कर दिया था. घंटे भर तक सड़क पर यातायात ठप रही. पुलिस ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफतारी नही होने से परिवार के लोगो में काफी आक्रोश है.