मारपीट व छिनतई की शिकायत
मारपीट व छिनतई की शिकायत सदर. थाना के कबीरचक निवासी विशुनदेव यादव के पुत्र राजेश कुमार रंजन ने छिनतई एवं मारपीट की शिकायत की है. दो दिन पूर्व ही दिये गये आवेदन में कहा गया है कि गांव के ही अनिल कुमार ठाकुर व सुनील कुमार ठाकुर एवं दो अन्य ने भेलुचक में घेरकर रंगदारी […]
मारपीट व छिनतई की शिकायत सदर. थाना के कबीरचक निवासी विशुनदेव यादव के पुत्र राजेश कुमार रंजन ने छिनतई एवं मारपीट की शिकायत की है. दो दिन पूर्व ही दिये गये आवेदन में कहा गया है कि गांव के ही अनिल कुमार ठाकुर व सुनील कुमार ठाकुर एवं दो अन्य ने भेलुचक में घेरकर रंगदारी मांगा. विरोध करने पर मारपीट करने लगा. जाते समय पर्स से 12 हजार रुपये निकालकर भाग गया. थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने आवेदन मिलने एवं प्राथमिकी की कार्रवाई शुरू किये जाने की बात कही है.