जयनगर से गिरफ्तार नाइजीरिया के नागरिक को भेजा गया जेल

जयनगर से गिरफ्तार नाइजीरिया के नागरिक को भेजा गया जेल दरभंगा जीआरपी थाना में दर्ज किया गया मामला पांच साल तक की हो सकती है सजा दरभंगा. जयनगर स्टेशन पर राजकीय रेल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नाइजीरिया के नागरिक को जेल भेज दिया गया. इस मामले में दरभंगा जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 9:07 PM

जयनगर से गिरफ्तार नाइजीरिया के नागरिक को भेजा गया जेल दरभंगा जीआरपी थाना में दर्ज किया गया मामला पांच साल तक की हो सकती है सजा दरभंगा. जयनगर स्टेशन पर राजकीय रेल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नाइजीरिया के नागरिक को जेल भेज दिया गया. इस मामले में दरभंगा जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार नागरिक को पांच साल तक की सजा हो सकती है. जानकारी के अनुसार जयनगर के जीआरपी थानाध्यक्ष सुदीन बेसरा ने शुक्रवार को जयगनर स्टेशन से नाइजीरिया के एक नागरिक एकेल्यू सुकदेव विक्टर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नागरिक के पास वीजा 2018 तक का था जबकि पासपोर्ट की वैद्यता तिथि जुलाई 2015 में ही समाप्त हो गयी थी. पासपोर्ट की वैद्यता तिथि समाप्त होने के बाद भी वह भारत में रह रहा था.एसएसबी एवं जीआरपी के द्वारा गिरफ्तार नाइजीरिया के नागरिक को दरभंगा जीआरपी थाना पर लाया गया. विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जीआरपी इंस्पेक्टर सुमन कुमार ने उसे समस्तीपुर स्थित रेलवे के प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उपस्थापित किया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार नागरिक को पांच साल तक की सजा हो सकती है. बता दें कि गिरफ्तार नाइजीरियाई नागरिक ने कहा था कि वह धार्मिक यात्रा के उद्देश्य से भारत आया था. वह यहां प्रभू श्रीकृष्ण की लीलाओं का अध्ययन करने के लिए आया था. भ्रमण के क्रम में वह नेपाल से होते हुए भारत पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version